बता दें कि सौम्या झा टोंक जिले की कलक्टर हैं और देवली उनियारा उपचुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी का काम संभाल रही हैं। वोटिंग वाले दिन जब समरावता गांव में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू किया तो सौम्या झा ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना से बात करनी चाही और 6 कॉल भी किए। लेकिन, नरेश मीना ने कॉल तक नहीं उठाया। इसके बाद कलक्टर के आदेश पर एसडीएम अमित कुमार मौके पर गए। वो ग्रामीणों से वोट डालने के लिए समझाइश कर रहे थे, तभी नरेश मीना ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया और फिर बवाल मच गया। हालांकि, अब पूरी तरह से शांति बनी हुई है। आइए जानते हैं टोंक जिले की कलक्टर के बारे में।IAS Saumya Jha Profile story: कौन है सौम्या झा? बिहार की रहने वाली सौम्या झा ने यूपीएससी की परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की थी। वह हिमाचल प्रदेश कैडर 2017 बैच की आईएएस हैं। लगभग चार साल पहले 2019 में उनका कैडर बदला गया था। इसके बाद वह राजस्थान पहुंच गईं। उन्होंने अपना कैडर आईएएस अक्षय गोदारा से शादी करने के लिए बदला था। सौम्या झा डॉक्टर से आईएएस बनी हैं। अपने पहले ही प्रयास में सौम्या ने यूपीएससी में सफलता हासिल की थी। उनकी मां डॉक्टर हैं और रेलवे में कार्यरत हैं। जबकि पिता आईपीएस अधिकारी हैं। वह अक्सर यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को टिप्स देती हैं।